आखिर उनकी लेडी लव उनसे चाहती क्या है?
आखिर उनकी लेडी लव उनसे चाहती क्या है?
सारी दुनिया के पुरुष इस सवाल से परेशान रहते हैं कि आखिर उनकी लेडी लव उनसे चाहती क्या है? हर महिला की पसंद दूसरी से अलग होती है। लेकिन हां, हम आपको आठ ऐसी चीज़ें बता रहे हैं जो हर महिला चाहती है कि उसके मैचो मैन में हों ही। मिला कर देखिए तो इनमें से कौन-कौन सी क्वॉलिटी है आपमें:
सुपरमैन हर महिला को प्रोटेक्ट किया जाना बहुत अच्छा लगता है। इसलिए उन्हें लेकर प्रोटेक्टिव रहेंगे तो उन्हें अच्छा लगेगा। महिलाएं हमेशा ऐसे पुरुष की दीवानी हो जाती हैं जो मुसीबत से उन्हें बचाए। किसी भी मौके का फ़ायदा उठाने से न चूकें।
अच्छी खुशबू अच्छी खुशबू इम्प्रेशन जमाने में बहुत अहम भूमिका निभाती है। ऐसी खुशबू चुनें जो आपकी पर्सनैलिटी को सूट करे। पहली डेट पर तो डियो या परफ्यूम के साथ हरगिज़ एक्सपेरिमेंट न करें।
सरप्राइज सरप्राइज महिलाओं की पहली पसंद होते हैं। जितना उन्हें चौंकाएंगे उतना ही उनके करीब जाने के चांस बनेंगे। हां, यह ध्यान रखें कि सरप्राइज़ अच्छा ही हो वरना यह आपकी आखिरी डेट का कारण भी बन सकता है।
सचाई महिलाओं के मामले में ईमानदारी ही सबसे काम की चीज़ होती है। जो है, उन्हें साफ़-साफ़ खुलकर बता दें। उनसे झूठ न बोलें, खासकर तब जब आप उनसे लंबा रिश्ता चाहते हों। वरना गड़बड़ हो जाएगी।
परफेक्ट बॉडी महिलाओं को परफेक्ट बॉडी वाले पुरुष पसंद होते हैं। इस बात का अंदाज़ा सिक्स पैक ऐब्स वाले ऐक्टरों के प्रति उनकी दीवानगी से ही हो जाता है। रेग्युलर वर्कआउट की आदत डाल लें।
ड्रेसिंग सेंस एक प्रॉपर्ली ड्रेस्ड आदमी लड़कियों को किस हद तक इम्प्रेस कर सकता है आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते। निकलने से पहले स्टाइल चेक ज़रूर करें और ट्रेड्स में रहने वाले कपड़ों को अपने वॉर्डरोब में शामिल करें।
हेयरस्टाइल फंकी हेयरकट्स एक हद तक आपका साथ दे सकते हैं लेकिन जो बात जेंटलमन के हेयरकट में है वह औरों में कहां… अपना हेयरस्टाइल जितना कन्वेंशनल रखेंगे उतना ही अच्छा रहेगा।
हाथों का जादू एक आदमी, जिसे खाना बनाना आता हो लड़कियों का ड्रीममैन होता है। अपनी लेडी के साथ कुकिंग करें। शर्तिया वह आपसे इम्प्रेस हो जाएंगी।
अधिक
जानकारी के लिए Dr.B.K.Kashyap से संपर्क करें 9305273775, 8756999981
Kashyap Clinic Pvt. Ltd.
Website-
www.drbkkashyapsexologist.com
Website
–http://www.kashyapclinic.com/
Gmail-dr.b.k.kashyap@gmail.com
Fb- https://www.facebook.com/kashyapclinicprayagraj
Youtube- https://www.youtube.com/c/KashyapClinicPrayagraj/featured
Twitter- https://twitter.com/kashyap_dr
Linkdin- https://www.linkedin.com/in/dr-b-k-kashyap-24497780/