पहली बार संभोग किस उम्र में?
पहली बार संभोग किस उम्र में? —-
कोई भी व्यक्ति जीवन में पहली बार संभोग कब करता है? यह सवाल यदि आपसे पूछें तो शायद आप तेजी से जवाब देंगे- 26 से 28 वर्ष। यह जवाब अगर आप 20 साल पहले देते, तो शायद सही होता, लेकिन आज नहीं है। जी हां पिछले दो दशकों में पहली बार संभोग करने की औसतन उम्र में गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि ये आंकड़े विभिन्न देशों और लाइफस्टाइल पर निभर करते हैं। जीवन भर संभोग नहीं करने वाले पुरुषों और महिलाओं की संख्या बहुत कम होती है। ब्रिटेन में हाल ही में हुए एक शोध के मुताबिक ब्रिटेन में पहली बार संभोग की उम्र 25 वर्ष से घटकर 16 व 17 साल हो गई है। शोध में पाया गया कि अधिकांश टीनेजर्स 15 साल की उम्र में ही संभोग कर चुके होते हैं। अफसोस की बात यह है कि अधिकांश टीनेजर अज्ञानतावश कंडोम का इस्तेमाल नहीं करते। पहली बार संभोग करने की उम्र में गिरावट का सबसे बड़ा कारण टीनेजर्स में यौन जनित बीमारियों व यौन अपराधों के बारे में जानकारी का कम होना है। भारत में ऐसा कोई अध्ययन फिलहाल तो नहीं किया गया है, लेकिन हां अगर अध्ययन किया जाए, तो पहली बार संभोग करने की उम्र 17 भले ही ना हो, 23 वर्ष जरूर होगी। जिस तरह टेलीविजन, रेडियो, इंटरनेट व अन्य मीडिया में कंडोम और आई-पिल्स का खुलकर प्रचार किया जा रहा है वो गलत है। क्योंकि कंडोम और आई-पिल्स आदि के बारे में जानने के बाद टीनेजर्स के मन से डर खत्म हो जाता है। जबकि पहले ऐसा नहीं था। 20 साल पहले भारत में टीनेजर्स आपस में यौन संबंधों की बात तक करना पसंद नहीं करते थे। हमारा देश एचआईवी-एड्स की रोकथाम के लिए जिस प्रकार कंडोम का प्रचार कर रहा है, उससे आज की युवा पीढ़ी भटकती जा रही है।
अधिक
जानकारी के लिए Dr.B.K.Kashyap से संपर्क करें 9305273775, 8756999981
Kashyap Clinic Pvt. Ltd.
Website-
www.drbkkashyapsexologist.com
Website
–http://www.kashyapclinic.com/
Gmail-dr.b.k.kashyap@gmail.com
Fb- https://www.facebook.com/kashyapclinicprayagraj
Youtube- https://www.youtube.com/c/KashyapClinicPrayagraj/featured
Twitter- https://twitter.com/kashyap_dr
Linkdin- https://www.linkedin.com/in/dr-b-k-kashyap-24497780/