Call Now

बोरियत से बचने के लिए रोजाना ना करें सेक्स

  • Home
  • -
  • Uncategorized
  • -
  • बोरियत से बचने के लिए रोजाना ना करें सेक्स

बोरियत से बचने के लिए रोजाना ना करें सेक्स

बोरियत से बचने के लिए रोजाना ना करें सेक्स—–आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि रोजाना सेक्स करने से आप फिट रह सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं रोजाना सेक्स करने से आपको कई समस्याएं हो सकती हैं। वैसे भी रिसर्च में इस बात का खुलासा हो चुका है कि यदि आप तनाव में होते हैं या सेक्स ना करने की मनःस्थिति में होते हैं तो आपको सेक्स नहीं करना चाहिए इससे आपको शारीरिक और मानसिक नुकसान उठाने पड़ सकते हैं।

बहरहाल, सवाल ये उठता है कि वे कौन से कारण हैं जिससे रोजाना सेक्स में गैप होना जरूरी हो जाता है? आइए जानने की कोशिश करें उन कारणों को।

मानसिक जुड़ाव होना है जरूरी
सेक्स को सिर्फ शरीर से जोड़कर ही नहीं देखा जाता बल्कि मन और दिमाग से जोड़कर भी देखा जाता है। यदि आप मानसिक और भावनात्मक जुड़ाव महसूस करते हैं तभी आप सेक्स को एन्जॉय कर पाते हैं। वैसे भी आप सेक्स उसी व्यक्ति के साथ करना पसंद करते हैं ‌जिससे आपका जुड़ाव होता है।

हारमोन्स का संतुलन बनाने के लिए
कई बार रोजाना सेक्स करने से महिलाओं के हारमोन्स का संतुलन बिगड़ जाता है, हालांकि ये माना जाता है कि रोजाना सेक्स से आप चुस्त-दुरूस्त रहते हैं और कई बीमारियों से भी दूर रहते हैं लेकिन महिलाएं हारमोन्स के कारण कई शारीरिक समस्याओं से जूझने लगती हैं, ऐसी स्थिति में आपको बीच-बीच में सेक्स करना बंद कर देना चाहिए।

बेमन से ना करें सेक्स
कई आपका सेक्स का मन नहीं होता और आपका पार्टनर सेक्स करना चाहता है फिर भी आप सेक्स ना करें, इससे आप दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आनी शुरू हो जाएगी और आप अपने पार्टनर से मन से नहीं जुड़ पाएंगे।

बोरियत का इलाज सेक्स नहीं
आमतौर पर व्यक्ति की टेडेंसी होती है कि वो जल्दी ही चीजों से बारे होने लगता है। यदि आप रोजाना सेक्स करेंगे तो आप सेक्स को एन्जॉय नहीं कर पाएंगे और ये आपके रूटीन में आ जाएगा। रिश्तों में नयापन लाने और आपसी रिलेशन को रोमांचक बनाने के लिए रोजाना सेक्स करने से बचें।

पीरियड्स के दौरान बचें
कई बार महिलाएं ये सोचकर पीरियड्स के दौरान बिना प्रिकॉशन्स के सेक्स करती हैं कि इससे पवे प्रेग्नेंट नहीं होगी लेकिन क्या आप जानती हैं पुरूष का सीमन महिला के शरीर में लगभग 7 दिन तक रहता है जिससे आप आसानी से प्रेग्नेंट हो सकती हैं, इतना ही नहीं पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से महिलाएं कई गंभीर बीम‌ारियों, इन्फेक्‍शन इत्यादि का शिकार हो सकती हैं।

इंफेक्शन के दौरान परहेज
यदि आपको कोई सेक्सुअल संक्रमण या इंफेक्‍शन है तो आपको सेक्स करने से बचना चाहिए, इससे आपके पार्टनर को भी इन्फेक्‍शन की आशंका बढ़ जाती है।

तनाव के दौरान ना करें सेक्स
यदि आप बेहद तनाव में है या किसी प्रेशर में है तो बिल्कुल भी सेक्स ना करें, इससे आप ना तो सेक्स को एन्जॉय कर पाओगे ना ही आपके मन को शांति मिलेगी बल्कि इससे आपका पार्टनर आपसे अपसेट हो सकता है।

एक्सपर्ट की मानें तो सेक्स ‌को तन-मन से एन्जॉय करना चाहिए और इसे दैनिक क्रिया ना समझ कर रिश्तों को करीब लाने में मददगार समझना चाहिए। सेक्स सिर्फ करने के लिए नहीं बल्कि उसको भरपूर एन्जॉय करने के लिए करना चाहिए।


Contact:

Kashyap Clinic Pvt Ltd.

30 Nawab yusuf Road {Near High court pani ki tanki } civil lines prayagraj.

Time: 11 am to 7 pm

Phon: 9305273775

                                   

For Online consulting-

                                        

https://www.lybrate.com/allahabad/doctor/dr-b-k-kashyap-sexologist

                       

https://www.youtube.com/c/KashyapClinicPrayagraj/videos   

 

https://drbkkashyapsexologist.com    



 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

50 + = 52