गर्भावस्था मे सम्बन्ध बनाना कितना सही है ?

गर्भावस्था मे सम्बन्ध बनाना कितना सही है ?
कईयों के लिए टेंशन की वजह! हज़्बंड को भी इस वक्त सेक्स का मन हो सकता है लेकिन वाइफ की हेल्थ को लेकर डर, या बच्चे की फिक्र सारी एक्साइटमेंट को ठंडा कर देती है।
दरअसल, विमिंस जब प्रेग्नेंट हों तब सेक्स करना बुरा नहीं है। नॉर्मल प्रेग्नेंसी में आप डिलिवरी तक सेक्शुअल रिलेशन बना सकती हैं। लेकिन इंडियन मेंटैलिटी मानती है कि प्रेग्नेंट विमिन को डिलिवरी के लिए उसके पैरंट्स के घर भेज दिया जाता है। ऐसा माना जाता है कि लास्ट वीक्स में सेक्स नहीं करना चाहिए, इससे वक्त से पहले डिलिवरी पेन हो सकता है।
इससे बचें:
– सॉफ्टली लव रिलेशन रखें। यदि आपको तकलीफ होती है तो डीप पेनिट्रेशन से बचें।
– सेक्स के दौरान किसी बाहरी वस्तु का इस्तेमाल न करें।
– उन टबों, बिस्तरों या काऊचों पर सेक्स न करें जो कमजोर हों।
– सेक्स के बाद अपने प्राइवेट पार्ट के आपपास एरिया को एक साफ तौलिए या टिशू पेपर से साफ करें।
– चिकनाई युक्त क्रीम या जेल से बचें जिनसे जलन या एलर्जी हो सकती है |
क्या सेक्स से बेबी को नुकसान हो सकता है?
सेक्स करने से आपके बेबी को नुकसान नहीं पहुंचेगा। एक गाढ़ा म्यूकस प्लग वॉम्ब के डोरवे को बंद कर देता है और इन्फेक्शन से बचाव में मदद करता है। ‘पानी की थैली’ और यूटेरस की मसल्स आपके बेबी को सेफ रखते हैं।
क्या सेक्स पहले जैसा अच्छा लगेगा?
कुछ महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स में काफी आनंद आता है क्योंकि अब उन्हें गर्भधारण और फैमिली प्लानिंग की कोई टेंशन नहीं होती। बढ़ी ब्लीडिंग का मतलब है कि आपकी सेक्शुअल रिलेशन की अनुभूति बढ़ गई है। लेकिन इसी वजह से कुछ महिलाओं को सेक्स के बाद भारी सा महसूस होता है। कुछ महिलाओं को सेक्स के दौरान परेशानी महसूस होती है, या पेट में मरोड़ भी हो जाती है।
क्या ओरल सेक्स सुरक्षित है?
हां, सामान्य ओरल सेक्स से आपको तथा आपके बेबी को कोई नुकसान नहीं पहुंचता और अनेक पति-पत्नियों को सेक्स का जोखिम उठाने के बजाए यह तरीका बेहतर लगता है।
अधिक जानकारी के लिए Dr.B.K.Kashyap से संपर्क करें 9305273775, 8756999981
Kashyap Clinic Pvt. Ltd.
Website-
www.drbkkashyapsexologist.com
Website
–http://www.kashyapclinic.com/
Gmail-dr.b.k.kashyap@gmail.com
Fb- https://www.facebook.com/kashyapclinicprayagraj
Youtube- https://www.youtube.com/c/KashyapClinicPrayagraj/featured
Twitter- https://twitter.com/kashyap_dr
Linkdin- https://www.linkedin.com/in/dr-b-k-kashyap-24497780/