Call Now

शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने के उपाय आइए जानते है ड़ा० बी०के० कश्यप से

  • Home
  • -
  • Uncategorized
  • -
  • शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने के उपाय आइए जानते है ड़ा० बी०के० कश्यप से

शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने के उपाय आइए जानते है ड़ा० बी०के० कश्यप से

शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने के उपाय आइए जानते है ड़ा० बी०के० कश्यप से 

 


आजकल की अस्त-व्यस्त जीवनशैली के कारण अनेक पुरुष शुक्राणुओं की कमी की समस्या का सामना कर रहे हैं. साथ हीं उनके शुक्राणुओं ( स्पर्म ) की क्षमता भी कम हो रही है. इसके कारण पुरुषों को पिता बनने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तो आइए जानते हैं कि आपको अपने शुक्राणुओं की संख्या और क्षमता बढ़ाने के लिए आपको क्या-क्या करना चाहिए और क्या-क्या नहीं करना चाहिए. और हम यह भी जानेंगे कि कौन-कौन सी आदतें अपनाकर आप इस समस्या से बच सकते हैं.

स्पर्म काउंट बढ़ाने और शुक्राणुओं की गुणवत्ता बरकरार रखने के टिप्स :

  • शराब और सिगरेट न पिएँ. ये आपकी सेक्स क्षमता को बुरी तरह करेंगे.
  • हर दिन व्यायाम करें. ज्यादा भारी-भरकम व्यायाम करने से बचें.
  • अपने शरीर का वजन संतुलित रखें. आपका वजन न तो बहुत अधिक होना चाहिए और न बहुत कम.
  • स्‍टीम बाथ से बचें.
  • लैपटॉप का उपयोग अपनी जांघ पर रखकर न करें.
  • मोबाइल को हमेशा अपने पैंट के पॉकेट में न रखें.
  • रात में जींस पहनकर न सोएँ, इसके बदले आपको रात में सोते समय पायजामा ( Trousers ) पहनना चाहिए.
  • कसी हुई अंडरवियर न पहनें.
  • रात में सोने से पहले अंडरवियर खोल लें, केवल पायजामा पहनकर सोएँ.
  • अत्यधिक लूब्रकन्ट का उपयोग न करें.
  • ज्यादा कॉफी न पिएँ.
  • हर दिन दो अन्डे खाएँ.
  • रोज लहसून की 3-4 कलियाँ खाएँ.
  • हर दिन 75 ग्राम अखरोट खाने से स्पर्म काउंट बढ़ती है.
  • गाजर का जूस नियमित रूप से पीने से शुक्राणुओं की संख्या बढ़ती है.
  • हर दिन एक ग्लास अनार का जूस पीने से भी शुक्राणुओं की संख्या बढ़ती है.
  • हर दिन टमाटर खाना भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
  • लगातार पालक साग खाने से भी स्पर्म काउंट बढ़ता है.
  • डब्बाबंद खाना, खाना बंद करें.
  • सोया मिल्क का सेवन न करें, ये शुक्राणुओं को नुकसान पहुँचाता है.
  • ज्यादा कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन न करें, ऐसा करना भी नुकसानदायक है.
  • घोंघा का मांस खाने से स्पर्म काउंट चमत्कारी ढंग से बढ़ता है.
  • केले का नियमित सेवन भी स्पर्म काउंट बढ़ाता है.
  • हर दिन अपने भोजन में थोड़ी मात्रा में कद्दू के बीज को शामिल करें, यह भी आपको लाभ पहुँचायेगा.


अधिक जानकारी के लिए Dr.B.K.Kashyap से संपर्क करें 9305273775, 8756999981
Kashyap Clinic Pvt. Ltd.


Website-  www.drbkkashyapsexologist.com

Website –http://www.kashyapclinic.com/

Gmail-dr.b.k.kashyap@gmail.com

Fb- https://www.facebook.com/kashyapclinicprayagraj

Youtube- https://www.youtube.com/c/KashyapClinicPrayagraj/featured


Twitter- 
https://twitter.com/kashyap_dr

Justdial – https://www.justdial.com/Allahabad/Kashyap-Clinic-Pvt-Ltd-Civil-Lines/0532PX532-X532-121217201509-N4V7_BZDET

Linkdin- https://www.linkedin.com/in/dr-b-k-kashyap-24497780/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 2 =